पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से रायगढ़ लाया गया
गिरफ्तार आरोपी को दो साल पहले डेढ क्विंटल गांजा के साथ पकड़ी थी रायगढ़ (सरिया) पुलिस
*एक आरोपी रवि प्रकाश को नाकेबंदी कर पकड़ लिया गया था,जबकि दूसरा आरोपी दीपक मौर्य फरार हो गया था*
घटना इस प्रकार है ।आरोपी दीपक मौर्य और रवि प्रकाश को रायगढ़ (सरिया) पुलिस दिनांक ने मेन रोड पर चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करते पकड़ा था ।
आरोपियों से 6 लाख 75 हजार रूपये का 01 क्विंटल 35 किलो गांजा जप्त कर 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रात में सरिया थाने के लाकप में रखा गया था ।जहां से दूसरे दिन सुबह करीब 06/00 से 06/30 के बीच दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये थे। घटना के संबंध में फरार* *आरोपियों पर एक और अपराध *धारा 224 IPC* *के तहत कायम पर नाकेबंदी कर देर शाम आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार किया गया, आरोपी दीपक मौर्य फरार हो गया था। आरोपी दीपक मौर्य मूलत: आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो पुलिस के सांथ लुका छिपी का खेल खेल रहा था। रायगढ़ पुलिस आजमगढ़ पुलिस एवं मुखबिरों के निरंतर सम्पर्क में थे । आरोपी दीपक मोर्य के आजमगढ़ जेल में होने की जानकारी पर रायगढ़ से पुलिस टीम आजमगढ़ रवाना हुई थी* *आजमगढ़ पहुंची पुलिस को स्थानीय पुलिस ने बताया कि दीपक मोर्य से जुड़े लोग गैंगस्टर किस्म है अतः आरोपी को ले जाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी*. *आरोपी दीपक मौर्य को रायगढ़ लाया गया जिसे एनडीपीएस एक्ट के मामले में विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया, कल आरोपी को थाने से फरार के संबंध में सारंगढ़ न्यायालय पेश किया जावेगा जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को आजमगढ़ छोड़ने रवाना होगी*
*रायगढ़ से ब्यूरोचीफ चंद्रकांत (टिल्लू)शर्मा की खबर*
*C N I news*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.