करंट की चपेट मे आने से 23 वर्षीय महिला की हुई मौत कोटा पुलिस जुड़ी जांच में..
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
ग्राम लिटिया में घर के आंगन में करंट लगने से 23 वर्षीय महिला की हुई मौत कोटा पुलिस जांच में जुटी
कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिटिया में घर के आंगन में लगे बिजली करंट की चपेट में आने से श्रीमती मंजू श्रीवास पति चंद्रप्रकाश श्रीवास उम्र 23 वर्ष ग्राम लिटिया निवासी की मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला मंजू श्रीवास आज सुबह करीब 9:30 में घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी तभी बिजली तार उनके उंगली में पड़ गई और वही पास गिर गई जिससे कि परिजनों द्वारा महिला को कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां पर डॉक्टरी इलाज उपरांत मृत घोषित कर दिया गया इस मामले की सूचना कोटा पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.