41 वर्षों तक शहर में स्वच्छता का कमान संभाल रही महिला सफाई कर्मी लता बाई की सेवानिवृति पर पालिका ने कियासम्मान
खैरागढ़ - नगरपालिका में महिला सफाई कर्मी के रूप में पदस्थ रही लताबाई 41 वर्षो तक सफाई में प्रमुख योगदान देने के बाद 30 मई को सेवानिवृत पर पालिका प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी । पालिका में सबसे वरिष्ठ महिला सफाई कर्मी होने के साथ साथ लता बाई सफाई कार्य में भी स्वच्छता कर्मियों के लिए प्रेरणा बनी रही । 41 वर्ष पूर्व 1 एक रू की रोजी से शहर की सफाई का जिम्मा संभालने वाली लता बाई पालिका में नियमित रूप से सफाई कार्य मे प्रमुख भूमिका निभाती रही । कच्चा शौचालय होने के दौरान सफाई सहित अन्य कार्यों को भी बेहतर तरीके से करने के लिए लता बाई मिसाल रही है । सेवानिवृति से पूर्व भी लता बाई शहर में सड़क सफाई, बाजार सफाई, वार्डो में सफाई कार्य में लगातार जूटकर नए और युवा सफाई कर्मियों का मार्गदर्शन करती रही । लताबाई के सेवानिवृत्ति के बाद शुक्रवार को नगर पालिका सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन कर सीएमओ सूरज सिदार की अगुवाई में नगर पालिका अधिकारियों कर्मियों की उपस्थिति में लता बाई को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सीएमओ सूरज सिदार ने 41 वर्ष की अनुकरणीय सेवा के लिए लता बाई को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया । इस दौरान नगरपालिका सीएमओ सुरज सिदार ने भी सेवानिवृति पर लता बाई का सम्मान कर उन्हें पालिका प्रशासन की ओर चेक प्रदान किया । और सम्मान के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.