एस आई आर डी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रक्षिक्षण शिविर का रायपुर में हुआ आयोजन
महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर रायपुर एस.आई.आर.डी.
योजना के अंतर्गत गत दिनों तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ठाकुर प्यारे लाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर में किया गया जिसमें लघु वनोपज, मुख्य वनोपज ,राष्ट्रीय कृत वृक्ष के संबंध में श्री प्रभात मिश्रा जी क्षेत्रीय महाप्रबंधक वन विकास निगम रायपुर, वहीं वन अधिनियम, 1927 ,वन नीति,संयुक्त वन प्रबंधन समिति ,वन अधिकार पट्टा के संबंध में श्री विवेक शुक्लाजी उप वन संरक्षक ने बहुत ही सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया एवं जैव विविधता,वन नीति, विषय पर पर्यावरण संरक्षण के धनी श्री जीतेन्द्र सिंह जी उपवन संरक्षक,लेखा संधारण सुश्री अनुराधा स्वर्णकार, स्व.सहायता समुह पर एल.के शर्मा जी, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के संबंध में मनोविकास,के बारे में विस्तार से विशेषज्ञों के द्वारा राजनांदगांव खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत वन समिति के सदस्य गण वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं दैनिकवेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पं.नं.548 के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी प्रमुख रूप प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे। श्री मानिकपुरी जी छत्तीसगढ़ शासन ,वनमंडल अधिकारी श्रीमती सलमा फारुकी,उपवनमंडलाधिकारी श्री योगेश साहू जी,परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी श्री करीम उल्लाह खान सर जी ,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया श्री कृष्णा कुमार सोनी जी एवं वनविभाग के समस्त परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.