CNI NEWS चैनल पर प्रकाशित खबर का असर -
फुंडा स्कुल मे दो सौ मीटर दूर से पाईप के माध्यम से स्कुल तक पहुंचेगा पानी कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने करवाई वैकल्पिक व्यवस्था
गुण्डरदेही । ब्लाक के प्राथमिक शाला फुंडा में पानी कि किल्लत को लेकर स्कूली बच्चो को हो रही परेशानी को देखते हुए CNI NEWS चैनल ने खबर प्रकाशित किया गया था
जिसके बाद बालोद कलेक्टर ने इसे संज्ञान मे लेकर उन्होंने गुण्डरदेही एसडीएम प्रेमलता चंदेल को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए जिस पर एसडीएम ने पीएचई विभाग के अधिकारी व नायाब तहसीलदार को बुलाकर 24 घंटे के अंदर उचित और वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जिसके बाद नायब तहसीलदार मणि मुक्ता पाटिल और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर राजेश हिरकने ने मौका मुआयना कर ग्राम पंचायत सरपंच को तुरंत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए निरीक्षण में दो सौ मीटर दूर मे बोर है जिसे पाईप के माध्यम से पानी को स्कूल तक लाया जाएगा नायब तहसीलदार ने सरपंच को सख्त निर्देश दिए है कि पानी के लिए बच्चो को स्कूल से बाहर नहीं जाना चाहिए बता दे कि पानी कि किल्लत के कारण स्कूली बच्चे पास के गहरे तालाब में खाना खाने के बाद व खाना खाने के पहले थाली धोने जाते है वही बच्चे शौच के लिए तालाब किनारे जाते है जिससे बच्चो को हमेशा जान का खतरा बना रहता है वही एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.