सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी।
आज भारत ने वनडे श्रृंखला के प्रथम मैच में टांस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 110रन में आउट कर दिया।
यह इंग्लैंड का भारतीय टीम के खिलाफ न्यूनतम वनडे स्कोर रहा।
बटलर-30रन,विली21रन, कार्स 15 रन, मोईन अली 14 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज आज शून्य के स्कोर में आउट हुए। जिनमें उनके प्रमुख बल्लेबाज ,जेसन राय,रुट, स्टोक्स, लिविंगस्टोन रहे।
भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 7.02ओवर में 19 रन देकर 6विकेट लिए वन डे में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आज के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मिला।
मो.शमी7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए, प्रसिद्ध कृष्णा 5 ओवर 26 रन 1विकेट लिया।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा 76 रन 58गेंद में और शिखर धवन 31 रन 54 गेंद में बनाकर नाबाद लौटे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.