चोरी की तीन मोटर साईकिल जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज सिवनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
July 12, 2022
सिवनी। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की विवेचना और अपराधियों से गहन पूछताछ के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में दिनांक 03.07.2022 को थाना छपारा में मोटरसाइकिल चोरी के अपराध की विवेचना में संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ के दौरान अपराधी के विषय में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। इस सूचना पर आगे कार्रवाई करते हुए थाना छपारा द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु सघनता से जाँच प्रारंभ की गई। मामले की विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आसपास बारीकी से निरीक्षण कर आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो से आरोपी की वीडियो फुटेज प्राप्त कर फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी करने पर संदिग्ध की जानकारी प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर आरोपियों विजय डोंगरे, मुकेश रघुवंशी, अंकित सेन, शेख वकील, शिवा सल्लाम, विकास राय से हिकमातमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुये उनके द्वारा सामूहिक रूप से योजनाबद्ध तरीके से थाना छपारा, थाना घंसौर एवं चौकी सुनवारा क्षेत्र से चोरी की गई तीन मोटर सायकल बरामद करायी जो उक्त आरोपियों से तीन मोटर सायकल कीमती 1,73,000/- रुपये जप्त कर सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) विजय पिता रमेश डोंगरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोकलपुर थाना छपारा। (2) मुकेश उर्फ राजू उर्फ टुईया पिता संतोष उर्फ भूरा रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी फरेश कालोनी शिवगौरी मंदिर के पास छपारा थाना छपारा। (3) अंकित पिता दयाराम सेन उम्र 26 साल निवासी जायसवाल कालोनी थाना छपारा। (4) शेख वकील उर्फ वकालत पिता शेख मकबूल मुसलमान उम्र 25 साल निवासी संजय कालोनी थाना छपारा। (5) शिवा उर्फ शिवचरण पिता भगवानदास सल्लाम उम्र 30 साल निवासी ग्राम सरंडिया थाना छपारा। (6) विकास उर्फ शिवम पिता दिलीप राय उम्र 31 साल निवासी डिठौरी सालीवाडा थाना नैनपुर हाल राजू कालोनी थाना छपारा।
जप्त मशरूका
(1) होंडा साईन मोटर सायकल कीमती 93000/- रूपये। (2) टीवीएस मोटर सायकल कीमती 40000/- रूपये। (3) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल कीमती 40000/- रूपये । कुल मसरूका: 1,73,000/
सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरी आर एस राजपूत, सउनि मुकेश उपाध्याय, प्र. आर. 443 जयसिंह बघेल, 457 नन्दू उईके, 228 राजकुमार बघेल, 02 मिलन मरावी, 253 राम नरेश कैथवास, 332 रतिभानशा इवनाती।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.