पिथौरा_श्रद्धा पब्लिक इंग्लिश स्कूल पिथौरा में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया
आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धा पब्लिक स्कूल पिथौरा में गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने अपने गुरु के चरण स्पर्श किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया गुरु की महानता के बखान कोई नहीं कर सकता है प्रथम गुरु के रूप में माता पिता को माना गया है
उसके बाद विद्यालय में जो ज्ञान देता है वह द्वितीय द्वितीय गुरु के रूप में माना गया है वही जीवन जीने की कला सिखाता है संस्कार देता है जीवन के महत्व को वही बताता है शिक्षक ही किसी देश का विकास का धरोहर होता है किसी देश के सभ्यता और संस्कार को जानना है तो उस देश के शिक्षा पद्धति को जानना जरूरी क्योंकि शिक्षा सही संस्कार और सभ्यता दी जाती है श्रद्धा पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षकों द्वारा अपने गुरु की महत्ता को बताया गया उनके जीवन के विकास में उनके जीवन शैली में ऐसे बदलाव आया यह उनके द्वारा बताए गए उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता जब भगवान को ही गुरु की आवश्यकता पड़ी तो सामान्य आदमी की क्या बात है भगवान को गुरु की आवश्यकता है तो इंसान को तो होगा ही इस अवसर पर श्रद्धा पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट श्रीमती ललिता डडसेना बबीता दत्ता सोनम अग्रवाल प्राची श्रीवास्तव अभिलाषा राजपूत सीखा साहू आंचल घोष शर्मिला पटेल पूनम पटेल भूपेंद्र चौधरी एवं प्राचार्य रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.