दैनिक रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट*
रायपुर -मासिक टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मेल वह एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की छूट देते हुए यात्रा करने की सुविधा दी है।
जिन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हुई है।
12853दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,12854 भोपाल -दुर्ग एक्सप्रेस, बिलासपुर -अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237-18238अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,18517 कोरबा -विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस,18518 विशाखापत्तनम -कोरबा लिंक एक्सप्रेस,12834हावड़ा-अहमदाबाद12833 अहमदाबाद -हावडा़,12105मुम्बई-गोंदिया एक्सप्रेस,12106गोंदिया-मुम्बई एक्सप्रेस,17481बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस,17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस,13288 दानापुर -दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,18202 नौतनवा -दुर्ग एक्सप्रेस,18204 कानपुर -दुर्ग एक्सप्रेस,12823 दुर्ग -निजामुद्दीन एक्सप्रेस,12824 निजामुद्दीन -दुर्ग एक्सप्रेस,12855 बिलासपुर -नागपुर एक्सप्रेस,12856नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस,1039 कोल्हापुर गोंदिया एक्सप्रेस,1040 गोंदिया -कोल्हापुर एक्सप्रेस ,12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस,12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ,
इन ट्रेनों में दैनिक मासिक पास वाले यात्रियों को अनारक्षित बोगियों में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.