मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी जेल दाखिल
मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा के नेतृत्व में चोरियों को पकड़ने हेतु उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी , जिनके द्वारा लगातार चोरियों के संबंध में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में थाना चांपा को सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन चांपा में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। इसकी सूचना पर थाना चांपा का स्टाफ एवं गठित विशेष टीम रवाना हुई। उक्त संदिग्ध व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा जांजगीर जिले के थाना चांपा अंतर्गत दो मोटरसाइकिल , थाना जांजगीर क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल , थाना बलौदा क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल तथा बलौदा बाजार जिले की एक मोटरसाइकिल एवं बिलासपुर जिले की एक मोटरसाइकिल चोरी करना बताया तथा थाना चांपा की एक मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राम परसा भाटा थाना उरगा के निवासी अमित सारथी के पास बेचना व अन्य मोटरसाइकिल को ग्राहक की तलाश होने से अपने घर के पास पीछे बाड़ी में छुपा कर रखना बताया। आरोपियों द्वारा बताया अनुसार टीम रवाना हुई एवं उक्त चोरी गई कुल 09 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू पिता शैलेश गुज रतिया निवासी बेलदार पारा चांपा थाना चांपा एवं अमित सारथी निवासी ग्राम परसा भाटा थाना उरगा को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया , जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव , सहायक निरीक्षक संतोष तिवारी , प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा , मनोज तिग्गा , आरक्षक रोहित कहरा , मनीष राजपूत , अर्जुन यादव एवं थाना चांपा के उपनिरीक्षक नागेश तिवारी , सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह , प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी , माखन साहू , गौरी शंकर राय का विशेष योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.