जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पखांजूर ब्लॉक ईकाई का गठन
ब्रम्हचारी बने ब्लॉक अध्यक्ष
रायपुर/ प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की पखांजुर ब्लॉक का गठन पखांजुर वन विभाग के रेस्ट हॉउस में किया गया जिसमे मुख्य रूप से जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम उपस्तिथित हुए । बैठक में समस्त पखांजूर कोइलीबेड़ा ब्लाक के पत्रकारों को मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ ।
बैठक में सर्वसम्मति से कोइलीबेड़ा पखांजूर ब्लाक के छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष के रूप में गोपाल ब्रह्मचारी,उपाध्यक्ष मनेश्वर नाग,शुभम कुंडू,सचिव पद के लिए विकास वैद्य सह सचिव पद पर प्रसंजित मंडल ,कोषाध्यक्ष पद पर सुजीत मंडल ,मीडिया प्रभारी किशोर बाला एवं संरक्षक पद पर विधान मलिक, हरण विश्वास निर्वाचित हुए संगठन के नई कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा शुभकामनाए दिया गया एवं एक होकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए नए ।
पत्रकार निर्वाचन कार्यक्रम सह बैठक में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सदाना प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू जिला उपाध्यक्ष रायपुर ऋतु नामदेव का भी मार्गदर्शन सभी पत्रकारों को प्राप्त हुआ सभी ने एक होकर कार्य करने का विश्वास दिलाया।
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पखांजूर के नए बने संघ में मुख्य रूप से गणेश सरकार,निर्मल तालुकदार,विक्रम बाला, धानसिंह यादव, पल्लव मंडल गणेश सरकार,सुमन साहा नीलकमल,विकास तरफदार सहित कई पत्रकार पखांजूर क्षेत्र से उपस्थित हुए।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.