ग्राम गारका, आलीखूँटा और सेमहरडीह में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को दी सौगात
बालोद। प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गारका, आलीखूँटा, कापसी, परसाडीह और सेमहरडीह पहुँची। उन्होंने ग्राम में चैपल आयोजित कर ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी मांगों और समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुना। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने ग्रामीणों द्वारा की गई मांगो एवं समस्याओं के समाधान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है।
भ्रमण के दौरान मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम गारका में 05 लाख रुपए लागत के सी.सी.रोड निर्माण कार्य, ग्राम आलीखूँटा में 05 लाख रुपए लागत के सी.सी.रोड व 04.50 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य और ग्राम सेमहरडीह में शासकीय प्राथमिक शाला में 05 लाख रुपए लागत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास में सबकी सहभागिता जरूरी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्राम और ग्रामीणों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रीमती भेंडिया ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की जानकारी देते हुए, राज्य शासन की योजना का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.