गुण्डरदेही । रनचिरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरगहन फुंडा में बीते सोमवार को सड़क किनारे लगे मकान से अज्ञात चोरो ने दिनदहाड़े चोरी कि घटना को अंजाम दिया है बताया गया कि चोरो ने सोमवार को लगभग दोपहर एक से दो बजे के बीच बोरगहन निवासी कामता प्रसाद नवरंगे के मकान से आलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखे जेवरात समेत नगदी रकम उड़ा ले गए पीड़ित कामता प्रसाद नवरंगे ने बताया कि चोरी की वारदात दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच हुई है वे रोज की तरह घर में ताला लगाकर चाबी को बगल के खिड़की के पास रखकर अपने काम पे चला जाता हुं वही पत्नी खेत गई थी व उनकी लड़की स्कूल गई थी बच्ची जब शाम को स्कूल से घर आया तो देखा कि घर के सामने गेट का ताला खुला हुआ था अन्दर जाकर देखा तो कमरे के ताला टूटकर लटका हुआ था पीड़ित कामता प्रसाद नवरंगे ने बताया कि उनके घर से दो नग सोने के मंगलसूत्र 28 तोला चांदी के एक जोड़ी पैर पट्टी दो जोड़ी बिछिया व 24 हजार पांच सौ रुपए नगद चोरी हुई है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने स्थानीय रनचिरई थाना पहुंचकर लिखाई बता दे कि पिछले कुछ महीनो के अन्दर चोरी कि यह चौथी घटना है जिसमें पुलिस को आरोपी कि सुराग तक नहीं मिली है चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी कि घटना को अंजाम दे रहे है कुछ महीने पहले रजोली निवासी व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चन्द्राकर के घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने जेवरात चोरी हुई थी उसके बाद बोरगहन चौक स्थित एक आटो पार्टस के दुकान में नगदी सहित गाड़ी के सामानों कि चोरी हुई थी दो महीने पहले कलंगपुर निवासी रमेश दास वैष्णव के यहां भी दिन दहाड़े चोरी हुई थी और अब चोरो ने बोरगहन में दिनदहाड़े चोरी कि घटना को अंजाम दिया है बता दे कि इस क्षेत्र में चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी कर रहे है और कई घटनाओ को अंजाम दे चुके है लेकिन स्थानीय पुलिस अब तक एक भी चोरो को नही पकड़ पाई है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.