खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव जीतने के बाद विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा लगातार क्षेत्र के गांवों में आभार प्रदर्शन और विकास कार्यों की भूमिपूजन के लिये पहुँच रही है।
इसी कड़ी में डोंगेश्वर महादेव चोडरा धाम पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन कर मंदिर समिति की बैठक में शामिल हुई। इसके बाद ग्राम जीराटोला में ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल जाना वहीं आभार जताते कहा कि चुनाव के दौरान आप लोगो के बीच आना हुआ था और भरोसा दिलाई थी कि जीतने के बाद आप लोगों से मिलने आऊंगी। मैं भी गांव की बहु हुं बेटी हूं गांव की समस्या पता है। आज पहली बार आना हुआ है तो मेरा फर्ज है कुछ ना कुछ जरुर दूंगी।विधायक यशोदा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ़ करते कहा कि छतीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं जो लगातार यहां की संस्कृति परम्परा तीज त्यौहार जो विलुप्त हो रही थी उसे बचाने का का काम कर रहे हैं. हरेली त्योहार सबसे पहले सीएम हाउस से शुरु हुआ और इसी दिन से गोधन न्याय योजना की शुरुआत हुई अब गौमूत्र को 4 रुपए लीटर में सरकार खरीद रही है, जिससे लोगों का आर्थिक विकास हुआ है आप लोग भी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।किया भूमिपूजन और घोषणाएं भी..
विधायक श्रीमती वर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर सांस्कृतिक मंच के लिए 3 लाख 2 मानस मण्डली को 5-5 हजार देने की घोषणा की और 2.60 की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन की। मानपुर नाका में आदिवासी भवन में अहाता निमार्ण के लिये 3 लाख, ग्राम दौजरी में अवंति प्रतिमा चबूतरे निमार्ण के लिये 1.50हजार देने, मानपुर नाका में 2 लोगों जनसंपर्क राशि 5,5 हजार देने की घोषणा की। इसके पहले जिला सदस्य ममता पाल ने भी मतदाता के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार जनपद सदस्य द्वय प्रेम लाल साहू, अरुण जोशी, नीलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, सरपंच नरसिंह साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमन्त शर्मा, अधिवक्ता मोती जंघेल, अधिवक्ता हेमन्त वैष्णव, पार्षद दिलीप ओगरे, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, एल्डरमेन हबीब खान, बिसाहू राम सिन्हा, अशोक जंघेल, भूषनमणि झा, अशरफ़, अमिया पटेल, देवबती रोडगे मौजूद रहे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.