सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय इस्पात व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
गुण्डरदेही । गुरुवार 4 अगस्त को दिल्ली में कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने दल्ली राजहरा जहां लोहे की खदान है लेकिन वर्तमान में यहां की आधी आबादी रोजगार की तलाश में पलायन कर रही है इस पलायन को रोकने तथा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए दल्लीराजहरा में प्रोसेसिंग प्लांट की सांसद ने मांग को प्रमुखता से रखी इनके आलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित दल्लीराजहरा के अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की भी मांग सांसद ने रखी साथ ही सांसद ने परिवहन तथा खदान के कार्यों में स्थानीय लोगों को अवसर दिए जाने की मांग की इसी तरह सीएसआर तथा डीएमएफ से खनन प्रभावित क्षेत्रों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा पेयजल के क्षेत्र में अनुदान देने की मांग की गई जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद मोहन मंडावी के द्वारा मांग की गई सभी बिंदुओं पर आश्वस्त किया व क्षेत्र के भ्रमण एक साथ करने की बात सांसद मोहन मंडावी से कही
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.