गुण्डरदेही । भारत जोड़ो पदयात्रा के तीसरे दिन ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम फुण्डा के शीतला मंदिर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर शहीद लोकेश साहू के प्रतिमा व बोरगहन चौक में शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली शुभारंभ किया जहां रास्ते मे ग्राम रजोली के अंगार मोती माता मंदिर एवं ग्राम मोखा के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा समापन तत्पश्चात यात्रा सभा मे तब्दील हुआ सभी वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं राज्य के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनमानस को अवगत कराया पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा डॉ नारायण साहू संजय साहू जोन अध्यक्ष तरुण साहू अनिल कटहरे मो सलीम जनपद सदस्य ममता चन्द्राकर दीपक साहू मोखा दीपक साहू बोदल डोमन देशमुख बलदुराम साहू संतोष निषाद अमृतानंद सिन्हा अभिषेक यादव सचिव रूपचंद जैन डुपेंद्र साहू मानसिंह सार्वा बलराम अंगारे सुनील चन्द्राकर आसिफ गहलोत कुलेश्वर तिवारी भीखमचंद साहू उमेंदी साहू नीता साहू ओमेश्वरी साहू सहित सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.