Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 11, 2022

हाथियों का ताण्डव- पानाबरस क्षेत्र के भैसबोड़ में युवक को हाथी ने कुचला


हाथियों का ताण्डव- पानाबरस क्षेत्र के भैसबोड़ में युवक को हाथी ने कुचला

रक्षाबंधन पर गांव में छाया मातम,परिवार है सदमे में


मोहला-मानपुर-चौकी- पंद्रह दिनों पहले क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंचा हुआ है, बालोद जिले के दल्ली राजहरा से होकर राजनांदगांव जिले के वनांचलों में पहुंच कर गांव में तांडव मचा रहा है। खडगांव के कमकासुर एरिया में कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों दल दीघवाड़ी के मांडरी में फसलों को नुकसान पहुँचाया, बाद हाथियों का दल पानाबरस की ओर रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने के लिए रास्ता तय कर रहे थे।


संभावित पानाबरस वन परिक्षेत्र- परियोजना क्षेत्र के बीच ग्राम भैंसबोड़ में दल पहुचने विचरण करते पाया गया था..! शाम पांच बजे के दरमियान भैसबोड़ के जंगलों में हाथियों के दल के लीडर ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया,सूत्रों के मुताबिक मृतक संतलाल मंडावी भैसबोड निवासी जंगल की ओर गया था ,हाथियों के दल का लीडर मृतक को कुचलकर मार डाला जिससे उसकी मौके पर  मौत । मामले की जानकारी मिलते ही  मोहला पुलिस के आला अधिकारी, फारेस्ट अमला मौके मौजूद रहे । मोहला पुलिस शव को जंगल से निकालकर गांव में लाया गया,बाद शव को  पोस्टमार्टम के लिए मोहला लाया गया । ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि दल में लगभग बीस से तीस की संख्या है वही लीडर काफी विशाल है । 



*जिले में आने के बाद है हाथियों का दल है काफी आक्रमक*







पंद्रह दिन पहले जिले वनांचल क्षेत्र में रूख करने के बाद हाथियों का दल काफी आक्रमक हो गया है, लीडर के साथ विचरण करते दलों की चिंघाड़ और घरों ना पसन्द करने वाले हाथी शोरशराबा से आक्रमक होकर घरों और इंसानों पर हमला कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad