थाना बागनदी जिला राजनांदगांव
नक्सल संवेदनशील ग्राम टाटेकसा में लगाया गया चलित थाना
सड़क चिरचारी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशानिर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संजय महादेवा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के0के0 पटेल, थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक रामेंद्र सिंह के मार्गनिर्देशन में आज दिनांक 24.09.22 को ग्राम टाटेकसा थाना बागनदी में *चलित थाना लगाया गया जिसमें ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड, ठगी, फेरी, मुसाफिरी, महिला संबंधी अपराध के बारे में शराब बेचने एवम किसी जाति धर्म के बारे में अभद्र टिप्पणी नहीं करने तथा ग्राम में प्रमुख रूप से पलायन करने के संबंध में ग्राम कोटवार व सरपंच को पृथक से रजिस्टर संधारित करने हेतु एवं पलायन न करने तथा शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया व योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में बताया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए सजग रहने एवं नशे की लत को छोड़ने समझाइश दिया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना बागनदी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सरपंच। पटेल पांच ग्रमीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.