शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में रविवार व दशहरा अवकाश होने के कारण 1 दिन पहले 1 अक्टूबर को गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
सी एन आई न्यूज़ के लिए संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
पैलीमेटा:- शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में एक अक्तूबर को ही गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
कल रविवार हो जाने और दशहरा अवकाश लग जाने के कारण पूरे स्कूल बंद हो जाएंगे इसी कारण से आज प्राथमिक शाला पैलीमेटा में शनिवार और बस्ता मुक्त कार्यक्रम के तहत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में भारत माता, महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी की फोटो पर गुलाल से तिलक किया गया और फूल,प्रसाद चढ़ाया गया है। शिक्षक तुलेश्वर सेन ने महात्मा गांधी जी की भजन रघुपति राघव राजा राम की पंक्तियां गाया और बच्चों ने दोहराया।उसके बाद शिक्षिका सुमित्रा कामड़े ने दोनों महापुरुषों की जयंती और जीवनी पर प्रकाश डाला।अतिथि शिक्षक नरतन नेताम ने शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन रघुपति राघव राजा राम और आज है दो अक्तूबर का दिन वाली गीत गाया और बच्चों ने दोहराया और दोनों महापुरुषों की जीवनी और उनके कार्यों को बच्चों को बताया ।अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी को नवरात्रि पर्व एवम दशहरे की बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.