खैरागढ़-मैं हमेशा हर घड़ी आप लोगों के साथ हूँ :- राजा आर्यव्रत सिंह
बाल दाढ़ी बढ़ाने के अलावा लड़कियों को साफ निगाहों से देखें, माता रानी अधिक प्रसन्न होंगी :- नित्य शरण सिंह
गत दिनांक 01/10/2022 को नवरात्र के उपलक्ष्य में ग्राम धारिया में आयोजित रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि के रूप में राजा आर्यव्रत सिंह जी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में नवरात्र के महत्व को बताते हुए कहा कि "अपने पिता की तरह मैं भी हमेशा हर सुख दुःख में आप सभी के साथ खड़ा हूँ और मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं इस गांव के लिये करने को तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नित्य शरण सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को याद करते हुए अनुरोध स्वरूप यह बात कही, की नवरात्र में हम कन्या भोज के दौरान बेटियों के पैर छूते हैं, क्योंकि हम उस समय उनमें देवी माता के स्वरूप को देखते हैं। साथ ही हमारे भाई माता के प्रति आस्था के चलते नौ दिनों तक बाल और दाढ़ी नहीं बनवाते, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करते। ताकि माता हमपर प्रसन्न होवे। नित्य ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यदि हम 9 दिन ये करने के अलावा साल के 365 दिन अपने घरों में हमारी मां, बहन, बेटी, पत्नी का सम्मान करें और साथ ही समाज मे लड़कियों को साफ निगाहों से देखें, तो देवी माता अधिक प्रसन्न होंगी।
साथ ही कुछ समय पहले सम्पन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनाव को नित्य ने मैत्री स्पर्धा का नाम देते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शुभम चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार की नीतियों का बखान आपने उद्बोधन के दौरान किया।
कार्यक्रम में राजा आर्यव्रत सिंह जी के साथ, नित्य शरण सिंह, शुभम चंद्राकर, राजेश चौबे, वीरेंद्र लोधी व नदीम मेमन अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.