13 साल का बालक नाराज हो कर बिना किसी को बताये घर से निकले
पेट्रोलिंग के दौरान रोते हुए गंडई में देखा गया पुछताछ करने पर बताएं
थाना गंडई स्टाफ के द्वारा सराहनीय कार्य किया परिजन को सकुशल सु
सी एन आई न्यूज़ के लिए संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
गंडई:-आज दिनांक 01/10/22 को पेट्रोलिंग के दौरान एक लड़का जिसकी उम्र 13साल रोते हुए भोंगलु होटल के पास मिला जिससे आरक्षक लोमेश जांगड़े एवं आशीष जोगी के द्वारा पूछताछ करने पर सुरेंद्र पटेल पिता सुमेरी पटेल उम्र 13 साल निवासी छिड़बंधा थाना सहसपुर लोहारा एवं घर मे बिना किसी को बताये नाराज होकर लिफ्ट लेकर घर से भागना बताया जिसे थाना सहसपुर लोहारा एवं जान पहचान वालो लोगो से मोबाइल मे संपर्क किया उसके परिजन आने पर बालक सुरेंद्र पटेल को थाना गंडई से सकुशल सुपुर्द मे दिया गया उक्त कार्यवाही मे सउनी देवकुमार रावते व आरक्षक 1809. लोमेश जांगड़े.1792 आशीष जोगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.