Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 2, 2022

वक्फ बोर्ड की अवहेलना कर रहे हैं राजहरा मुस्लिम समाज के कुछ लोग

 वक्फ बोर्ड की अवहेलना कर रहे हैं राजहरा मुस्लिम समाज के कुछ लोग




दल्लीराजहरा :-

दल्लीराजहरा कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड केंद्रीय अधिनियम 1995 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 28 सितंबर 2022 को राजहरा।  जमात के लिए सदर मुत्त्वली  का चुनाव कराए जाने का आदेश जारी किया गया था यह आदेश दल्ली राजहरा जामा मस्जिद के मुतवली  का इंतकाल होने के कारण जारी किया गया था 26 सितंबर 2022 में पारित निर्णय माननीय सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के प्रस्ताव दिनांक 17 सितंबर 2022 के अनुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा  की देखरेख में निम्नलिखित एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जामा मस्जिद दल्ली राजहरा के चुनाव के लिए जहउद्दीन क़ुरैशी  कलाम मोहम्मद खान    शकील हुसैन   यासिर फारुकी  व अन्य लोगो को राजहरा  मुस्लिम जमात  के चुनाव के लिए टीम गठित किया गया है इन्हें  मुत्तवली चुनाव के  टीम के रूप में गठित किया गया है 


राजहरा  मुस्लिम जमात के  फौजी को फर्जी तरीके से मस्जिद में सदर पद की खुद घोषणा कर जमात के लोगों को भ्रमित किया गया है वक्फ  बोर्ड के आदेश की अवहेलना कर जनता के बीच प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भ्रमित किया जा रहा है वक्फ बोर्ड की तरफ से चुनाव के होने का निर्णय दिए के बावजूद समाज के कुछ लोगों के द्वारा मस्जिद की जुम्मे की नमाज के वक्त  फौजी को सदर की घोषणा कर दी गई जबकि वक्फ बोर्ड की तरफ से चुनाव कराए जाने की के लिए 6 लोगों की टीम गठित की गई है इसके बावजूद मुस्लिम जमात के कुछ लोगों के द्वारा वक्फ बोर्ड के आदेश की अवहेलना की गई है


         पिछले 16 सितंबर को जुम्मे की नमाज के वक्त वक्फ बोर्ड के दो सदस्य निर्णय लेने को मस्जिद पहुंचे तो उनके द्वारा देखा गया कि मस्जिद में विवाद लगाकर बढ़ता जा रहा है विवाद  इतना बढ़ गया है कि समाज के फौजी के बेटे  के द्वारा विवाद को लेकर सऊद आलम एमडी आरिफ हाजिम मस्जिद को कॉलर  पकड़कर फौजी के बेटे के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई उक्त घटना को देख समाज के लोगों में काफी आक्रोश भर गया मौजूद वक्फ बोर्ड के सदस्य रसूल सिद्दीकी जाहिद अहमद माहौल बिगड़ता देख  अपनी गोपनीय रिपोर्ट भेज दी  मस्जिद में हो रहे लगातार विवाद के 8 महीने होने के बावजूद वक्त बोर्ड की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है 


       लगातार मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा समाज को भ्रमित कर समाज को उकसाने का कार्य चल रहा है जब वक्फ बोर्ड के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि चुनाव मस्जिद में होना है तो वक़्फ़ बोर्ड की अवहेलना कर  फौजी के द्वारा अपने आपको सदर  घोषित कर दिया गया है वक्फ बोर्ड के द्वारा आदेश जारी कर बालोद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बालोद वक्फ बोर्ड के सदस्य माननीय मोहम्मद फिरोज खान डौंडीलोहारा अनुविभागीय अधिकारी को भेज दिया गया है जिसमें मस्जिद और समाज के लोगों ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन से मांग की है कि मस्जिद में हो रहे विवाद को जल्द से जल्द खत्म कर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए बोर्ड की अवहेलना  कर रहे हैं दल्ली राजहरा मुस्लिम समाज के कुछ लोग

••••••••••••••••••••••

    वर्जन

एडहॉक कमेटी बनाई गई है चुनाव • के संबंध में चुनाव होगा कोई भी व्यक्ति मस्जिद में अलाउंस कर देगा कि मैं सदर हूं तो वक्फ बोर्ड के द्वारा उसे मान्यता प्राप्त नहीं होगी प्रजातंत्र में चुनाव होगा और उसका 3 साल का कार्यकाल होगा

     गुलाम मिन्हाजुद्दीन  सिद्दकी पूर्व जस्टिस 

        छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड चेयरमैन


••••••••••••••••••••••

वक्फ बोर्ड के द्वारा अभी सदर का चयन नहीं किया गया है मेरे द्वारा आज से 15 दिन पूर्व दौरे पर गया था और आपसी में बहुत सहमति बनाने की कोशिश भी की गई वहां आपस में बहुत से गुट है वक्फ बोर्ड के तरफ से किसी प्रकार की सहमति नहीं है  सदर चयन नहीं किया गया है जो निजामुद्दीन फौजी अपने आप को सदर बता रहे हैं वक्फ बोर्ड के आदेश की अवहेलना करने वाले के ऊपर कार्यवाही की जाएगी

       मोहम्मद फिरोज खान

वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ सदस्य व जिला प्रभारी बालोद

•••••••••••••••••••••

माइक में अपने आप को सदर बता कर अलाउंस करना यह सरासर गलत है मुझे भी जानकारी मिली थी मेरे द्वारा 9 जिले के प्रभारी मोहम्मद फिरोज खान को इत्तला दे दी गई है वक्फ बोर्ड के तरफ से कार्यवाही की जाएगी जाहिद अहमद





सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad