मरवाही क्षेत्र के लिए 33kv डबल सप्लाई....
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/पेंड्रारोड संभाग के मरवाही उप संभाग अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र मरवाही सिवनी एवं दानीकुंडी को केवल एक 33kv मरवाही फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती रही है जिसके कारण फीडर में फाल्ट आने पर तीनों उपकेंद्रों की बिजली एक साथ प्रभावित होती थी l मरवाही क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत व्यवधान को कम करने श्री संजय पटेल कार्यपालक निदेशक बिलासपुर के मार्गदर्शन में 220/132/33 केवी अति उच्च दाब उपकेंद्र कोटमी कला में 33 केवी का नया बस बार निर्माण करा कर दिनांक 16.10.2022 को मरवाही के लिए डबल 33kv सप्लाई चालू की गई है जिससे मरवाही क्षेत्र के 65 गांवो के बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.