छत्तीसगढ़ में विकास का बंटाधार त्रिस्तरीय पंचायत की घोषणाओ के नाम पर लालीपाप,,किरणरविन्द्र वैष्णव
छुरिया से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट।
जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तकरीबन साढ़े तीन साल से कांग्रेस की सरकार है, लेकिन विकास के नाम पर स्थिति शून्य के बराबर है, इससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाकामी साफ नजर आ रही है।आज जो भी विकास कार्य पंचायतो में हो रही है, वो सिर्फ और सिर्फ केन्द्र सरकार की देन है, जो भी योजनाएं है केन्द्र सरकार की है, राज्य सरकार की योजनाएं कही भी धरातल पर नही है। आज हर वर्ग को उन्होने सिर्फ और सिर्फ छलने का काम किया है। आज हर कर्मचारी, जनप्रतिनिधि अनशन और आंदोलन करने के लिए मजबूर हो चूके है, कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए छत्तीस घोषणाएं किये है, लेकिन एक भी घोषणा पूरी होते दिखाई नहीं देती। वहीं एक से डेढ़ साल गये पंचायती राज में त्रिस्तरीय जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के लिए हजारो लोगो के बीच कई घोषणाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किए थे, जिसमें साइन पावर, सी आर, और अध्यक्षो को गाड़ी देने की बात कही गई थी, लेकिन आज पर्यन्त तक कुछ नहीं हो पाया, मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ और सिर्फ हम सब को छलने का काम किया है, इनकी इसी कु्ररता के चलते तो टी.एस. सिंहदेव जी को पंचायत विभाग से इस्तीफा देना पड़ा। मुझे तो लगता है कि, मुख्यमंत्री जी ने घोषणा सिर्फ वाहवाही लुटने के लिए किये थे, अगर आप अपनी घोषणाएं पूरी नहीं कर सकते तो आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही इस्तीफा दे देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.