मोहन नगर पुलिस की शानदार पहल बना चर्चा का विषय
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - सिंधी कालोनी में रोड में झाड़ू लगाते समय महिला सफाई कर्मचारी के गले में पहना डेढ़ तोला का मंगलसूत्र डोरी टूटने के कारण गुम हो गई थी। मोहन नगर के पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षकों द्वारा समझाइश दिये जाने पर प्राप्तकर्ता युवक ने महिला को उक्त मंगलसूत्र वापस कर दिया। दुर्ग पुलिस की इस कार्यवाही से जहां महिला काफी खुश हैं , वहीं आम नागरिकों में भी पुलिस की भूमिका चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डा० अभिषेक पल्लव ने बताया कि श्रीमती गंगाबाई पति महेंद्र नागेश निवासी हरिहर मंदिर इंद्रा कॉलोनी के पास दुर्ग जो सफाई का काम करती है , वो सिंधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 26 में काम करने गई थी। रोड में झाड़ू लगाते समय उसके गले में पहना मंगलसूत्र डेढ़ तोला सोने का कीमती करीब पचहत्तर हजार रूपये गले से डोरी टूटने से गिरकर गुम हो गया था। जिसकी जानकारी गंगू भाई को बाद में हुई। उसके द्वारा अपने मंगलसूत्र को पता तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब प्रार्थी द्वारा थाना मोहन नगर इसकी सूचना दी गई।थाना मोहन नगर के पेट्रोलिंग स्टॉफ आरक्षक क्रांति शर्मा , ओमप्रकाश देशमुख व महिला प्रधान आरक्षक बेनु ठाकुर द्वारा पता तलाश किया गया। आज मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त मंगल सूत्र हरना बांध निवासी रोहित कटेकर जो पेशे से ड्राइवर का काम कर करते हैं को रोड में पड़ा मिला था। पुलिस द्वारा समझाइश देने पर रोहित कटेकर द्वारा पुलिस को उक्त सोने का मंगलसूत्र थाना मोहन नगर लाकर प्रार्थी गंगाबाई को वापस किया गया। दुर्ग पुलिस की इस सूझबूझ की काफी प्रशंसा की जा रही है , जो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.