भटगांव में खुलामंच निर्माण का किया भूमिपूजन।
गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत भटगांव में सोमवार को विधायक निधि से ढ़ाई लाख की लागत से बनने वाले खुलामंच निर्माण का सरपंच भीखाराम साहू सेक्टर प्रभारी तरूण साहू व ग्रामीण पंचो ने भूमिपूजन किया इस अवसर पर सरपंच भीखाराम साहू ने कहा कि खुलामंच निर्माण होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन सुचारू रूप से हो सकेगा
*CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.