बिलासपुर ---कोटा धान उपार्जन केंद्र नहीं खुलने से नाराज ग्राम पंचायत सेमरिया, झींगटपुर, मँझगांव के किसानों एवं सरपंचो ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया की एक सप्ताह तक अगर धान उपार्जन केंद्र नहीं खोला जायेगा तो चक्का जाम कर अपना विरोध जताएँगे
बैठक मे पंहुचे मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला, ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा की छतीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हित मे सकारात्मक काम कर रही है और भविष्य मे भी ये होता रहेगा किसानों की मांग से वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा दिया गया है भविष्य मे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे ग्राम पचरा एवं सेमरिया मे धान खरीदी किया जायेगा
दोनों नेतागणो के समझाइश के बाद उपस्थित किसानों एवं सरपंचो ने एक हफ्ते का समय निर्धारित करते हुए इंतजार करने का निर्णय लिया और कहा की एक हफ्ते के बाद भी अगर धान खरीदी केंद्र सेमरिया मे नहीं खोला गया तो बेलगहना कोटा मार्ग का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार आने के बाद धान का समर्थन मूल्य बढ़ा कर 2640 रुपया प्रति वुइंटल कर दिया गया जिसके कारण सभी किसान धान खरीदी केंद्रों मे अपनी फ़सल बेचना चाहते है
बैठक मे सेमरिया के किसान जगदेव बर्मन ने कहा की सरकार द्वारा पिछले कई वर्षो से आश्वासन दिया जा रहा है पर केंद्र नहीं खोला जा रहा जिसके कारण किसानों को 15 किलोमीटर दूर बेलगहना धान बेचने जाना पड़ता है जो असुविधाजनक होता है
किसानों ने एक स्वर मे अपनी नारज जाहिर करते हुए तत्काल धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की
बैठक मे सेमरिया सरपंच श्री भगत, मँझगांव सरपंच अर्जुन सिंह, किसान नेता जगदेव बर्मन, पूर्व जनपद सदस्य यशवंत पंदराम, मेलाऊ राम, सनत मधुकर, सुखराम पात्रे, चंद्रशेखर जायसवाल, राजेंद्र ध्रुव, केशव उइके, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष बघेल, धर्मेंद्र देवांगन, प्रदीप गुप्ता,शिवनारायण, सहित काफ़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.