पिथौरा / शहीद भगत सिंह खेल मैदान में यंग क्रिकेट T20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है । 20 नवंबर से आगामी 27 नवंबर तक जारी इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । आयोजन के संबंध में अंजय सिन्हा व योगेश अग्रवाल ने बताया कि मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जायेगा जिसे खेल प्रेमी घर बैठे देख सकेंगे ।
20 नवंबर को प्रातः 9 बजे से मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान व राजकीय गीत से किया जायेगा । मैच शुभारंभ के मुख्य अतिथि आत्माराम यादव अध्यक्ष नगर पंचायत व विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद गण होंगे । उद्घाटन मैच बीटीएस व अविनाश मेंस वियर दूसरा मैच बाला जी ब्लास्टर व शर्मा कोकाकोला के मध्य खेला जायेगा । आयोजन समिति ने इस अवसर पर खेल प्रेमियों को उपस्थित होने की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.