राजनांदगांव
युवारक्तवीर सेवार्थ समूह मोहला मानपुर चौकी का नव मनोनित एवम् निर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह
रविवार को YRS समूह डोंगरगांव राजनांदगांव के तत्वधान में संपन्न हुआ तथा समस्त पदस्थों का कार्यभार सौंपा गया, जिसमें नवीन जिला MMC से जिलाध्यक्ष प्रवीण पटेल,
अभिषेक पटेल संयोजक, लक्ष्मण तुलावी सह संयोजक, रोशन मंडावी सह संयोजक, लाकेश रावटे सचिव, गजेंद्र यादव सचिव, लिमेश रावटे सह सचिव, धामेंद्र पटेल सह सचिव,
मनोज यादव मीडिया प्रभारी, नूतन साहू सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया एवम् राजनांदगांव जिले के संस्थापक गुलशन पटेल, युगलकिशोर साहू सह सयोंजक, रूपेंद्र गगबेर सचिव तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।
सी एन आईं न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.