बिनौरी में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित सुआ नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौरी में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति पारंपरिक विधा सुआ नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई। उन्होंने अतिथियों सहित विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड ने किया एवं विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी मौजूद रहे कार्यक्रम में विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को शानदार सुआ नृत्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति की धरोहर है इस प्रकार के आयोजन से गांव में समृद्धि आती है एवं उत्साह का वातावरण होता है। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब योजना में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनने के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसमें प्रत्येक क्लब को 1 साल में रचनात्मक गतिविधियों खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन के लिए 1 लाख रु दे रही है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से ही छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरुवात की गई आज प्रत्येक ग्राम में क्लब के माध्यम से सांस्कृतिक, खेलकूद के साथ अन्य रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति सुवा कर्मा ददरिया पंथी नृत्य को बढ़ावा देने के साथ कलाकारों प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति व परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के संरक्षण के चलते कला और संस्कृति के पुष्पित एवं पल्लवित होने का अनुकूल वातावरण बना है। राज्य में विभिन्न अवसरों एवं तीज- त्योहारों के मौकों पर कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों व कलाकारों को लगातार मंच मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिला है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सतरूपा गेंदराम धीवर सरपंच ग्राम पंचायत बिनौरी,संतराम साहू पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनौरी, घनश्याम वर्मा सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पलारी, अश्वनी रजक, मोहनलाल फेकर पूर्व सरपंच बिनौरी, जंतराम साहू, मंतराम साहू, जितेंद्र साहू संरक्षक युवा मितान क्लब, परमेश्वर साहू अध्यक्ष युवा मितान क्लब,रामेश्वरी सिदार उपाध्यक्ष युवा क्लब,राजू सेन सचिव युवा क्लब,संजय साहू कोषाध्यक्ष,श्रीमती सरिता बंजारे,प्रेमसिंह साहू ,रामेश्वर धीवर, कंशराम धीवर, परमानंद धीवर, क्रांति धीवर, लक्ष्मण ध्रुव, देवक साय, राजेश्वर निराला, सायप्रकाश कुर्रे, जितेंद्र ध्रुव, शालीकराम साहू, राजू साहू, बुधारु साहू, कुशालदास कुर्रे, पन्नालाल कुर्रे,राजकुमार निराला, बेदीन बाई साहू, धानबाई कुर्रे, रंजना बंजारे, सुखदेव सेन मंच संचालक , पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.