वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा के सभागार में प्राचार्य अजय मुखर्जी की अध्यक्षता व डॉक्टर बी.एल.साहसी व्याख्याता के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
CNI News Reportar :- इस्लाम खान
डोंडीलोहारा :-
वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा के सभागार में प्राचार्य अजय मुखर्जी की अध्यक्षता व डॉक्टर बी.एल.साहसी व्याख्याता के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक था--- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ। उक्त कार्यक्रम के मूल्यांकन करता थे --वाय.एस .मरकाम (व्याख्याता), सी.जी पटेल (व्याख्याता) ,घनश्याम पटेल (व्याख्याता )तथा श्रीमती त्रिजला ठाकुर मैडम, इस कार्यक्रम में लगभग 30छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
जिनमें रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी भूमिका ,कुमारी डेमिन, कुमारी टीना व मुस्कान दसवीं कक्षा ग्रुप प्रथम, कुमारी नीता ,कुमारी रंजीता--9th ग्रुप द्वितीय स्थान तथा कु .प्रियंका, कुमारी गणेश्वरी ग्रुप दसवीं- तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में हामिद कुमार दसवीं प्रथम, तथा कुमारी भगवती दसवीं द्वितीय स्थान पर रही ।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि विद्यालयीन प्रतियोगिता का तात्पर्य है कि --विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई कला को निखारना तथा उन्हें पुरस्कार प्रदान करें उनकी हौसला अफजाई करना है। वाय. एस. मरकाम सर ने कहा कि-- कला का शुभारंभ विद्यार्थी जीवन से होता है और हमारे विद्यालय में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है,मैं विजयी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डॉक्टर बी .एल. साहसी व्याख्याता ने किया तथा उन्होंने संचालन के दौरान कहा कि- इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की दबी हुई प्रतिभा को उकेरने व निखारने का एक छोटा सा प्रयास हमारे विद्यालय में किया जा रहा है ,निश्चित रूप से इससे बच्चे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। यह एक सफल प्रयास है, इस अवसर पर समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे। जिनमें प्रमुख रूप से- वाय.एस.मरकाम व्याख्याता, डॉक्टर बी. एल .साहसी व्याख्याता सी.जी. पटेल व्याख्याता ,जे.पी. बांधव व्याख्याता, हेमेंद्र साहू व्याख्याता,घनश्याम पटेल व्याख्याता, श्रीमती ठाकुर.मेडम, ललित देवहारी सर ,श्रवण यादव,कुशल देवदास आदि उपस्थित थे समस्त प्रतिभागियों को प्राचार्य महोदय जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात समापन की घोषणा की गई आभार प्रदर्शन सी.जी .पटेल व्याख्याता ने किया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.