बालको प्रबंधक की मनमानी
राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस इंटक (चंद्रशेखर दुबे गुट) द्वारा श्रम सचिव श्री अमृत कुमार खलखो से मुलाकात करके बाल्को प्रबंधन द्वारा स्थायी आदेशों के उल्लंघन करने एवं अवैधानिक श्रम प्रक्रिया के तहत मनमाने तौर पर किए गए वेतनवृद्धि और Long Term Settlement Contract के नाम पर 8000 कर्मचारियों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैय्ये की शिकायत की है जिसमें भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं मजदूरों के 50 दिनों से भी अधिक चल रहे धरना प्रदर्शन और श्रम न्यायालय के आदेश के बावजूद निलंबन रद्द कर पुनः बहाली ना करने और औद्योगिक अशांति का वातावरण निर्मित होने की चिंता भी उनके समक्ष जाहिर की है तथा सभी श्रमिक संघों के भौतिक सत्यापन कर पुनः प्रतिनिधि संघ हेतु चुनाव कराने का अनुरोध किया है जिस पर श्रम सचिव ने जल्द ही कार्यवाही कर प्रतिनिधि संघ का चुनाव कराने हेतु आश्वासन दिया है और स्थायी आदेशों के उल्लंघन करने पर बाल्को प्रबंधन पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है I
बुधेश्वर चौहान जिला ब्यूरो कोरबा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.