बालको की मनमानियों की शिकायत छत्तीसगढिया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को कार्यवाही करने की मांग
छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को बालकों की मनमानी की शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं और कारवाही की मांग की है, उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि कोरबा जिला भारतीय संविधान के 5वीं अनुसूची में आता है,और कोरबा जिला पुर्णतः अनुसूचित जिला है,यहाँ बालको एलुमिनियम उत्पादन कंपनी विगत 55 वर्षों से संचालित हो रही है,वर्तमान में बालको के ऊपर वेदांता ग्रुप कंपनी का कब्ज़ा है,और साथ पॉवर प्लांट भी स्थापित है,विगत वर्ष 17 फ़रवरी 2021 को बालको एलुमिनियम उत्पादन छमता 5.75 एलटीपीए से बढ़ा के 10.85 एलटीपीए करने हेतु पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई थी,जिसपर हमारे द्वारा विरोध किया गया था,जिसमें निम्न समस्या होने की बात कही गयी थी,औद्योगिक विस्तार से खतरनाक रासायनिक उत्सर्जन बढ़ेगी।
औद्योगिक विस्तार से बालको क्षेत्र के अलावा पुरे जिला में प्रदुषण की मात्रा बढ़ेगी।
औद्योगिक विस्तार से नदी नालों में प्रदुषण बढ़ेगा।
औद्योगिक विस्तार से सड़कों में भारी वाहनों का दबाव रहेगा,जिससे सड़क किनारे रह रहे लोगों को अधिक वायु प्रदुषण झेलना पड़ेगा।
साथ ही ऐसी अनेकों समस्याओं से अवगत कराया गया था,
परन्तु हमारी दिए हुए शिकायत का निराकरण नही करते हुए औद्योगिक विस्तार की अनुमति दे दी गयी है ऐसी जानकारी हमें प्राप्त हुई है,जब हम कोरबा शहर से बालको टाउनशिप की तरफ़ जाते है तो ड़ेंगुरनाला के बाद मुख्य सड़क किनारे दाहिने तरफ़,वेदांता और बालको कंपनी द्वारा मिलके बालको एलुमिनियम उत्पादन छमता के विस्तार के नाम पर वन विभाग की छोटे बड़े झाड़ के जंगल की जमीनों को अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा कर विस्तार कर रहे है,जिसमें वन विभाग कोरबा व जिला प्रशासन कोरबा की मेहरबानी व संरक्षण से यह अवैध काम हो रहा है,जबकि जिला मुख्यालय मात्र 2 km की दुरी में है,कंपनी द्वारा जनसुनवाई के दौरान एक भी अन्य जमीन का अधिग्रहण नही करने हेतु कहा गया था,जबकि इसके विपरीत हो रहा है जमीनों को टीनो की शीट लगा के कब्ज़ा किया जा रहा है,पुर्व में भी इनके द्वारा अनेकों जमीनों का कब्जा कर अवैधानिक रूप से संयंत्र का संचालन व औद्योगिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही है,
साथ ही बालको एलुमिनियम उत्पादन छमता के नए विस्तार में लगे सिविल काम में छोटे बड़े ठेकेदार द्वारा ड़ेगुरनाला से आगे रेलवे ट्रैक के किनारे बालको रोड के पास एक बैचमेट मिक्सिंग प्लांट भी लगाया गया है जो नियम विरुध्द है,जिससे आमजनताओं को आने जाने के समय भारी प्रदुषण का सामना करना पड़ रहा है,यह सब कार्य जिला प्रशासन,पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा,वन मंडल कोरबा एवं नगर पालिक निगम कोरबा के उच्च अधिकारीयों के संरक्षण में हो रहा है,
अनेकों बार हमने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को वेदांता एवं बालको कंपनी के विरुध्द शिकायत दी गयी थी जिसमें पॉवर प्लांट से निकलने वाले राखड को ग़लत ढंग से ब्लैक स्मित कंपनी एवं अन्य ठेकेदारों के माध्यम से पुरे कोरबा जिले में जहाँ- तहां राखड फेंक कर जिले में जल,जंगल,जमीनों को प्रदूषित करने का काम कर रहे है,जिससे आम जनताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,प्रदुषण से स्वांस,त्वचा,कैंसर एवं अन्य गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है,छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सतरेंगा में भी मिनीमाता बांगो डेम के दुबान क्षेत्र में ग्राम-सतरेंगा में राखड पाटने की स्वीकृति कोरबा राजस्व के अधिकारी ने दी थी जिसका भी हमने विरोध किया था।
साथ ही पुर्व में संचालित सभी संयंत्रों में छत्तीसगढ़िया मूलनिवासियों की उपेक्षा कर बाहर राज्य के लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनको रोजगार दिया जा रहा है,जिससे आसपास के भूविस्थापितो में काफ़ी आक्रोश है,इस संबंध में हमने 15/01/2019 को आपके समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही करने की मांग की गयी थी जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
अतः आपसे निवेदन है,इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए वेदांता कंपनी और बालको कंपनी के विरुध्द कठोर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे,अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गयी तो मजबूरन हमेँ सड़क पर उतर कर उक्त कंपनी के विरुध्द आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
अध्यक्ष/सचिव जी केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली भारत सरकार
2 अध्यक्ष/सचिव जी,केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार
3 मुख्य सचिव जी,छ.ग.शासन (छ.ग)
4 अध्यक्ष/सचिव छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर(छ.ग)
5 कलेक्टर जिला कोरबा (छ.ग)
6 पुलिस अधीक्षक ,जिला कोरबा (छ.ग)
7 क्षेत्रीय अधिकारी जी, छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल जिला-कोरबा (छ.ग.)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.