संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने रसौटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:_ गृह ग्राम रसौटा में बुधवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना की उन्होंने युगल किशोर साहू कृत सांस्कृतिक कार्यक्रम "कारी बदरिया" का दीप प्रज्जावलित कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग.रजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने किया
इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है, छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेश में भी है। जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश की बोली भाखा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसका बड़ा लाभ न केवल कलाकारों और प्रदेश की जनता को मिल रहा है, बल्कि राज्य को भी हो रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं और इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। जन कल्याणकारी योजना के माध्यम से गरीब, मजदूर, किसान सहित सर्वहारा समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है तथा योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके उन्होंने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,झड़ीराम कनौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,मेघनाथ यादव महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,डॉ कृपाराम साहू पूर्व सचिव तहसील साहू संघ, सदस्य कृषि मंडी बलौदा, श्री राम रजक जिला अध्यक्ष कन्नौजे धोबी समाज, घनश्याम वर्मा कांग्रेस नेता, श्रीमती गीता साहू उपाध्यक्ष साहू समाज परिक्षेत्र, श्रीमती शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र, श्रीमती स्वाति साहू,डॉक्टर टेकराम साहू पूर्व जनपद सदस्य,कौशल साहू, कोमल साहू, पुनीत रजक, कमलेश रजक पत्रकार मुंडा, विजय नारायण घृतलहरे सचिव, बोधराम खंडेलवाल, हेमलाल साहू मंच संचालक, नेमीचंद साहू, युगल किशोर साहू संचालक, सुरेश साहू , दौवा यादव, चेतन कनौजे, भोलाराम वर्मा ,प्रताप साहू, अर्जुन यादव, गीत ेश्वर साहू, अरुण साहू, भुनेश्वर यादव, टामन साहू, नीलेश साहू, सतीश साहू,अमित साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व दर्शक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.