पिथौरा_ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 20 नवंबर से प्रारंभ यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित
स्थानीय शहीत भगत सिंह खेल मैदान में YANG क्रिकेट क्लब पिथौरा के तत्वधान में टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट पीपीएल का आयोजन आगामी 20 नवम्बर को किया गया है। आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष भी चयनित आठ फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल की है। इनमें शर्मा कोकाकोला, सिद्धि विनायक ट्रेडर्स, बालाजी ज्वेलर्स, अग्रवाल ऑटो केयर, भाचा चाय सेंटर, अविनाश मेंस वियर, केजीएन किराना मेमरा, फाइव फ्रेण्ड राइडर प्रमुख हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन समिति के समक्ष एक हज़ार रुपये शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। जिसके अंतिम तिथि 6 नवम्बर निर्धारित है। खिलाड़ियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है। आयोजित टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता नगर सहित पूरे अंचल में अपनी ख्याति अर्जित कर चुका है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक अपना निर्णय देते हैं। सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा टी शर्ट एवं लोवर निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
आयोजित प्रतियोगिता में आयोजन समिति प्रमुख योगेश अग्रवाल, अंजय सिन्हा, प्रिंस सलूजा, पोलेश मिश्रा, नवीन साहू, कलीम खान, अनिमेष डे, जितेंद्र सिन्हा, भोजराज चिरंजीवी सिन्हा, हरकेश निर्मलकर, बृजेश ठाकुर, गौत्तम साहू, रवि आरके।
संरक्षक - सुधीर प्रधान, लोकनाथ डड़सेना, प्रवीण प्रवाह, सुरेश ठाकुर, रमेश श्रीवास्तव, रामु तिवारी, दिनेश साहू, रामलाल पटेल आदि समिति में प्रमुख व्यक्तित्व हैं।
भारी-भरकम इनामों की व्यवस्था
विजेता टीम को नगद 61 हज़ार एवं उप विजेता को 41 हज़ार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच चयनित खिलाड़ी को 500 रुपये नगद एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा। इसके अलावा हैट्रिक चौके, छक्के एवं विकेट पर 1100 रुपये नगद, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर एवं मैन ऑफ द मैच फाईनल को 5100 - 5100 रुपये नगद एवं प्रतीक चिन्ह के अलावा मैन ऑफ द सीरीज के विजेता खिलाड़ी को 7100 रुपये नगद एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति आयोजित प्रतियोगिता को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है। खिलाड़ियों से सतत संपर्क एवं खेल मैदान को आकर्षक सजाने हेतु योजना बनाकर एक जुटता से प्रतियोगिता को सफल बनाने अपील कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.