पिथौरा _छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खिलाड़ी भोजन व्यवस्था के अभाव में भूखे पेट कर रहे खेल का प्रदर्शन ।
पिथौरा । स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल मैदान में छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक का ब्लॉक स्तरीय खेल कूद जारी है पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आये खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था नहीं होने से खिलाड़ियों ने नाराजगी व्यक्त की है । इसमें खिलाड़ियों को जो पानी पाउच परोसा जा रहा है पानी पाउच में पैकिंग तिथि और अंतिम तिथि नहीं लिखा गया है जो कि यह अनिवार्य होता है
ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद के आज दूसरे दिन रस्सा कसी , दौड़ , बिल्लस आदि के खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जहाँ आयोजन विभाग द्वारा भोजन व्यवस्था के अभाव में भी स्पर्धा के खिलाड़ियों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया । हालाँकि भोजन के अभाव में इन उम्दा खिलाड़ियों के शारीरिक कमजोरियां खेल के दौरान झलक रहीं थी । उपस्थित दर्शकों ने आयोजकों पर खिलाड़ियों के लिये भोजन की व्यवस्था नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया है उनका कहना था कि उक्त स्पर्धा में शामिल खिलाड़ी अपने पारी का इंतजार करते काफी देर से मैदान में डटे रहते है कम से कम आयोजकों को खिलाड़ियों के लिये भोजन की व्यवस्था करनी चाहिये । जिससे पूरी एनर्जी के साथ खेल का प्रदर्शन कर सके । खेल कमेंटेटर संतोष गुप्ता , रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खिलाड़ियों व खेल को बढ़ावा मिले और इसके खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये ग्राम , ब्लॉक , जिला , प्रदेश स्तरीय खेल का आयोजन कर खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़िया खेल फुगड़ी , रस्सा कसी , बिल्लस , भौरा , बाँटी आदि खेलों की पहचान बने इनके खिलाड़ियों को पहचान मिले इस हेतु लाखों रुपये खर्च कर रही है । जो काबिले तारीफ है पर पिथौरा में खेल के निर्धारित समय का ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था भी समुचित नहीं है । आगे उन्होंने आयोजकों से खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था की माँग की है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.