*बाल्को नगर स्थित राम मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ*
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम मंदिर बालकों में स्वर्गीय श्री शंकर लाल अग्रवाल की स्मृति में राम मंदिर सेवा समाज द्वारा भागवत कथा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलना है जिसमें कलश यात्रा आज राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिद्ध हनुमान मंदिर की परिक्रमा पूजन करते हुए राम मंदिर वापस पहुंची। हनुमान मंदिर में कलश यात्रा का स्वागत बालको के वरिष्ट अधिकारी श्री आर के सिंग जी एवं अनिल मिश्रा जी ने की । बद्रीनाथ के प्रसिद्ध महाराज श्री वाणी भूषण जी के मुखारविंद से भागवत कथा का श्रवण पान सभी नगर वासियों को सुनने के लिए मिलेगा। प्रत्येक दिन सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक पूजा श्रधेय मूलचंद महाराज जी द्वारा कराई जाएगी एवं सायं 5:00 से 8:00 बजे तक भागवत कथा का रसपान श्रेष्ठ महाराज जी के मुखारविंद से व्यासपीठ के माध्यम से समस्त श्रोता गणों को सुनने के लिए मिलेगा
।आज कलश यात्रा में मंदिर समिति के सचिव सुधीर शर्मा जी कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, अंजनी भाई, राकेश धीवर, पोपेंद्र भाई , रविन्द्र ,नरेश तिवारी, भास्कर दुबे , लग्नेश , गजेंद्र प्रायोजक परिवार के महावीर अग्रवाल दिव्यानंद अग्रवाल परमानंद अग्रवाल हितानंद अग्रवाल एवं अन्य भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए, 1000 बहनों ने दीपक कलाल उठाया।
मुकेश चौहान सेन्ट्रल न्यूज़ इंडिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.