कृषि उपज मंडी बालोद की निधि से पूरे जिले के सभी सोसाइटियों में बनाया जाएगा किसान कुटीर
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। जिले के सभी सोसाइटियों में किसान कुटीर का निर्माण कराने बालोद कृषि उपज मंडी द्वारा शुरुआत कर दी गई है। वर्तमान में 18 सोसाइटियों के लिए राशि स्वीकृत भी हो गई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका भूमिपूजन भी किया जा रहा है। वही अट्ठारह और सोसाइटियों के लिए कुटीर भवन की स्वीकृति को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके भी जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। किसान कुटीर बन जाने के बाद सोसाइटी में पहुंचने वाले किसानों को आराम करने सहित कई सुविधाएं मिलेंगी।
कृषि उपज मंडी बालोद निधि से जिले के धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए 13 लाख 11हजार की लागत से 18 सोसाइटियों में 235.98 लाख रुपए से किसान कुटीर भवन का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिन सोसाइटियों में किसान कुटीर बनना है वहां के लगभग आधे स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा भूमिपूजन भी कर दिया गया है। शेष बचे हुए सोसाइटियों में जल्द भूमिपूजन किया जाएगा।इसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
बॉक्स,,,
18 सोसाइटियों के लिए भेजा गया है प्रस्ताव
जिले में कृषि उपज मंडी निधि से 18 सोसाइटियों में और किसान कुटीर भवन की स्वीकृति के लिए मंडी बोर्ड के हेड ऑफिस में स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उसकी भी जल्द स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। मंडी के भार साधक अध्यक्ष भोलाराम देशमुख ने बताया कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में बैठक, विश्राम करने में हो रही असुविधा को देखते हुए मंडी समिति के द्वारा किसान कुटीर का निर्माण किया जा रहा है।18 किसान कुटीर की स्वीकृति हो गई है जिसमें घोटिया, दुधली, मंगचुवा, खेरथा, सोरर, मोखा, मिर्रीटोला, तरौद, मेढ़की, परसतराई, चेद्रीबननवागांव, अछोली, राहुद, कोड़ेवा, कमकापार, पाररास, दर्रा,
और खुंदनी शामिल है। इसके अलावा नए 18 जगहों में स्वीकृति के लिए और गया है।
बॉक्स,,,
किसानों को मिलेंगी सुविधाएं
ग्रामीण क्षेत्रों में सोसाइटियों में लगभग साल भर किसानों का काम रहता है। बारिश के दिनों में किसान धान की फसल लेने के साथ ही ऋण व खाद के लिए यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा धान बिक्री से लेकर गर्मी के दिनों में भी गर्मी फसल लेने के चलते खाद व ऋण के लिए किसान यहां पहुंचते हैं। कई जगहों पर सोसाइटी में पहुंचने वाले किसानों को धूप में बैठना पड़ता है या फिर आसपास के पेड़ के छांव को आसरा बनाना पड़ता है। किसान कुटीर के बन जाने से किसानों को बैठने की एक जगह सुनिश्चित रुप से मिल जाएगी। यहां पर किसान आराम भी कर सकते हैं। यहां पानी सहित सारी सुविधाएं दी जाएगी। खासतौर पर उन किसानों के लिए यह कुटीर राहत भरा साबित होगा जो दूर गांव से आते हैं। ज्ञात हो कि एक सोसाइटी में 4 से 5 गांव के किसान आते हैं। अन्य गांव से आने वाले किसानों को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
वर्सन,,
मंडी निधि से किसानों की सुविधा के लिए जिले के सभी सोसाइटियों में किसान कुटीर निर्माण के लिए क्रमवार प्रति वर्ष बजट तैयार किया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार किसान कुटीर का निर्माण कार्य जाएगा।
भोलाराम देशमुख
भारसाधक अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, बालोद


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.