मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनो का हुआ सम्मान...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पतगवा में गांव की मितानिनो को श्रीफल डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया ग्राम पतगवा के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे सी सी जे के जिला सचिव रमेश पाटकर के मौजूदगी में संपन्न हुआ
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनो का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उनके द्वारा बच्चों को टीका लगवाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना अस्पताल ले जाना बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधित जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है उन्होंने कहा कि मितानिनो के अल्प मानदेय सेवा और मेहनत के फल स्वरुप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है
इस मौके पर जे सी सी जे के जिला सचिव रमेश पाटकर एवं मितानिन बहने उर्मिला पंचराम कश्यप, उस्मनी कश्यप, सविता भाई, इंद्र मति, सरिता लहरें, अंगूरी रौतेल, दीपिका राठौर, सुनीता राठौर, मीरा चंद्रा, ममता यादव, एन एम सोने, एम पी डब्लू, एस एल रात्रे, एवं प्रेरक मालती मरावी आदि उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.