*केकतीटोला के प्राथमिक शाला में मनाया गया बाल मेला का आयोजन*
अंबागढ़ चौकी :- ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत के केकतीटोला में लिया, साला के विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान सहित, छत्तीसगढ़ी परंपरा को भी प्रदर्शित कर स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक मंडई डांग डोरी सहित प्रदर्शित किया गया था, बाल मेला के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजन अरसा, गुलगुल भजिया, ब्रेड पकोड़ा मिर्ची भजिया, भेल, गुपचुप सहित अनेक व्यंजन शाला प्रांगण में स्टॉल लगाकर में विक्रय किए गए, बाल मेला के दौरान ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच गोविंद नुरेटी, प्रमेंद्र यादव, शाला विकास समिति का अध्यक्ष पन्ना लाल, प्रधान पाठक सुरेंद्र पटेल, शाला की सहायक शिक्षिकाए श्रीमती उषा साहू, श्रीमती लीकेश देवांगन सहित शाला परिवार मौजूद, कार्यक्रम के अंत में बाल मेला के आयोजन के लिए संकुल प्राचार्य श्रीमती चंद्रा साहू तथा बीईओ अंबागढ़ चौकी के द्वारा शाला परिवार को बधाई दी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.