डाक विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा हर घर बचत खाता अभियान
सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
भारतीय डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही बचत योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिये बालाघाट डाक संभाग द्वारा बालाघाट एवं सिवनी जिले के समस्त डाकघरों में रहर घर बचत खाता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डाकघरों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के खाते जैसे बचत बैक खाता( ब्याज दर 4%) आवर्ति खाता (ब्याज दर 5.8%( पीपीएफ खाता (ब्याज दर 7.1%) सुकन्या समृद्धि खाता (ब्याज दर 7.6% )सीनियर सिटीजन खाता( ब्याज दर 7.6%) मासिक आय योजना खाता( ब्याज दर 6.7% )फिक्स्ड डिपाजिट खाता (ब्याज दर 5.5% से 6.7%) इत्यादि खोले जा रहे हैं।
इसके साथ ही भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में एक अंगूठी पहल की गयी है। जिसके तहत मात्र 399 रूपये की सालाना किश्त पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इस पाॅलिसी में बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने, की स्थायी अथवा आंशिक विकलांगता या लकवा होने पर 10 लाख तक का क्लेम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के खर्च के लिए 60 हजार तक की राशि और ओपीडी इलाज के लिये 30 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी। बालाघाट डाक संभाग के अध्यक्ष श्री जे. के. कावडे़ ने अधिक से अधिक लोगों को अपने निकटतमं डाकघर से संपर्क कर डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.