CNI बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जांजगीर चांपा से मरही माता भनवारटंग की ओर जा रही बस क्रमांक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची।
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर --- जांजगीर चांपा से मरही माता भनवारटंग की ओर जा रही बस क्रमांक CG 10. G.1176 दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची बेलगहना तहसील के ग्राम पंडरा पथरा चौक के पास बस का पिछला पहिया निकल कर एक राहगीर को जा लगी जिससे राहगीर को चोटे आई हैं।
राहगीर का नाम मंत्री सारथी पिता बैगासारथी उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है। गंभीर दुर्घटना तो तब होती जब बस का पिछला दूसरा पहिया बाहर निकल जाता जो कि निकलने ही वाला था समय रहते बस रोक लिया गया अन्यथा बस में सवार लभगभ 50 यात्री दुर्घटना के शिकार हो जाते। यह दुर्घटना उस वक़्त और गंभीर हो जाती जब यह घटना बेलगहना बाजार में होती। बस इस तरह चल रहा था कि उसके पिछले दोनों पहिए बाहर आ सकते थे क्योंकि पहिये में लगे नट बोल्ट निकल गए थे ऐसी स्थिति में जानकारी होते ही बस को रोका गया
और दुर्घटना में चोटिल राहगीर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं यात्री जो इस सफर के लिए निकले थे वह दूसरे बस के माध्यम से वापस जांजगीर-चांपा की ओर रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह और शाम दो वक्त बेलगहना बाजार के बीचोबीच से ये सभी वाहन गुजरते हैं सुबह भीड़ नहीं होती परंतु शाम को इनका रूट डायवर्ट करना जरुरी है अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता साथ ही ऐसा करने से बाजार में खरीददारी करने आए लोगों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.