थाना बकरकट्टा छेत्र के ग्राम में बकरकट्टा स्थित पंचायत मंच में किया गया छत्तीसगढ़ सरकार का क्रांतिकारी अभियान हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन
निर्भय बेटिया बुलंद आवाज सशक्त सुरक्षित ,बनेगा सामाज
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का क्रांतिकारी अभियान हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवम् बच्चियों को जागरूक करते हुये अभिव्यक्ति एप,
पाक्सो एक्ट , गुड टच, बेड टच,साईबर संबंधी फ्रॉड उनसे बचने के उपाय उसके पश्चात बालक छात्रों को भी सामुहिक रूप से सायबर संबंधी जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया बुजुर्गो को समर्पण योजना , संबंधी कानून, ही फॉर शी, आदि का ज्ञान देकर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेकर विकास करने प्रेरित किया गया।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.