कार्य में लापरवाही पर धान खरीदी केन्द्र डौंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर पर की गई सेवा समाप्ति की कार्रवाई
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। जिले के धान खरीदी केंद्र डौंडी में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य मे लापरवाही करने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजेन्द्र प्रसाद राठिया ने बताया कि प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्या. डौंडी का ऑपरेटर कपिल कुमार चिण्डा द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी कार्य को प्रभावित करने तथा कार्य में गंभीर लापरवाही करने एवं नशा सेवन कर कार्य में उपस्थित होने के कारण सुनवाई का अवसर देते हुए सेवा नियमानुसार तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में कार्य की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर सेवा से पृथक किया गया है। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य दैनिक दर पर संस्था में कार्यरत कृतेश कुमार गौर को कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य सौपा गया है। इस प्रकार वैकल्पिक व्यवस्था कर सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य को संपादन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.