संसदीय सचिव शकुन्तला साहू सड़क निर्माण के भूमिपूजन व प्रवेश द्वार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई।
पीडब्लूडी की ओर से 3 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाले सैहा-चाम्पा सड़क निर्माण (लंबाई 2.3कि. मी.) के लिए भूमिपूजन, शिलान्यास एवं 3 लाख की लागत से बने प्रवेश द्वार का लोकार्पण कार्यक्रम संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ।विधायक जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन एवं प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सम्माननीय अतिथियों का बाजे-गाजे के साथ पुष्प माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी,जो आज पूरा होने जा रही है।
सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।प्रदेश सरकार गांव-गांव को सड़कों से जोड़कर ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्रदान कर रही है।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी एवं उन्हें विकास कार्यों से अवगत कराया साथ ही सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।
विधायक जी ने इस अवसर पर सरपंच एवं ग्राम वासियों की मांग पर सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15.00 लाख एवं एवं स्वेच्छा अनुदान मद से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बालिका समूह के लिए 10 हज़ार देने की घोषणा की।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व लाभ लेने प्रेरित किया जिसमें कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाजार, झड़ीराम कन्नौजे उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पलारी, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी ,लखन ध्रुव जनपद सदस्य पलारी, दीपक नायक जनपद सदस्य पलारी, लहाराम वर्मा सेक्टर प्रभारी, पुरुषोत्तम मानिकपुरी, मनोज बंजारे,ओकिस यादव, श्रीमती नीलम परमेश्वर अवधेलिया सरपंच ग्राम पंचायत सैहा, रमेश कश्यप उपसरपंच, सतीश वर्मा अध्यक्ष युवा मितान क्लब, ऋषभ देव वर्मा कोषाध्यक्ष युवा मितान क्लब, पंकज वर्मा, धनीराम अवधेलिया, सोमनाथ वर्मा पंच,श्रीमती कुंती बाई वर्मा, शांति देवी रजक, गायत्री वर्मा, सुरेश कश्यप, कंचन दांडेकर, सुशीला साहू, रामहीन ध्रुव, शंकर वर्मा, दिलीप रजक, चैतु वर्मा, सालिक यादव, जीवन फेकर ,चिरंजीव वर्मा, सोनू वर्मा, जगमोहन वर्मा, कमल किशोर वर्मा, भोलाराम वर्मा, नरेश वर्मा , कुंवरिया ध्रुव, ईश्वरी ध्रुव डॉ जितेंद्र वर्मा, पी.एल. वर्मा प्रधान पाठक, महेश शर्मा पत्रकार, विशाल वर्मा पूर्व सरपंच,डॉ रामेश्वर वर्मा,संतराम टीकरिहा, मिलन ध्रुव, संदीप कश्यप क्रिकेटर, संजू वर्मा, देवप्रकाश रजक, चुरामन रजक, जोगी वर्मा, नरोत्तम अवधेलिया, संतोष यादव पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.