स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद माया जयेश ठाकुर ने आज वार्ड में स्वच्छता सहित साफ -सफाई एवम अन्य सुविधाओ का जायजा लिया
CNI NEWS डौंडीलोहारा से इस्लाम खान
डौंडीलोहारा :- स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद माया जयेश ठाकुर ने आज वार्ड में स्वच्छता सहित साफ -सफाई एवम अन्य सुविधाओ का जायजा लिया पार्षद माया जयेश ठाकुर में नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी रामगुलाल सिन्हा के साथ
पूरे वार्ड के सभी गलियों का भ्रमण करके साफ सफाई का जायजा लिया तथा वार्ड से संबंधित आवश्यक बातें स्वच्छता प्रभारी को बताई।पार्षद माया जयेश ठाकुर ने वार्ड में नाली सफ़ेवके दौरान स्वयं की उपस्थित रहकर नालियों की साफ सफाई कराया।
पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि अन्य देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है जिससे हमारे देश मे भी कोरोना महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है।इसलिए वार्ड के लोगो की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत के सीएमओ राजेन्द्र प्रधान को वार्ड में मच्छर दवाई के छिड़काव के लिए कहा है ताकि वार्ड में किसी तरह से कोरोना या अन्य कोई परेशानी न आ पाए तथा वार्डवासी वार्ड में सुरक्षित तथा स्वस्थ रूप से राह सके।पार्षद माया जयेश ठाकुर ने वार्डवासियों सहित नगर के सभी लोगो से अपील किया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण पुणः फैल सकता है इसलिए सम्भव हो तो अभी से ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन सभी लोग करने लगे तो सुरक्षा की दृष्टि से सभी नागरवासियो के लिए अच्छा रहेगा।पार्षद माया जयेश ठाकुर ने सभी नगरवासियों से भीड़-भाड़ वाली जगहों में मास्क लगाने तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने का अपील किया है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.