शनिवार को कांसाबेल के सामूहिक आरती समिति के तत्वाधान में आज 51 सदस्यों का दल तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए।
रायपुर। इस दल को भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रियों का रवाना किया।रवाना हुए यात्री कांसाबेल से विंध्यवासिनी,प्रयागराज,होकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेंगे, वहां मंदिर निर्माण में अपना योगदान देकर दर्शन करेंगे इसके पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन कर यह जत्था कांसाबेल वापस होगा,जिसको लेकर सभी श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ स्थान पर ठहरने की व्यवस्था उनके भोजन की व्यवस्था की गई है।सामूहिक आरती समिति के इस प्रयास से लोगों में काफी उत्साह है । सामूहिक आरती के समिति के मुख्य सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुरेश पारीक,ज्योति कुमार गुप्ता , दिनेश कुमार राय ,प्रदीप नायक , धनवंत कुमार यादव एवं नारायण दास ने इस आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो यात्रियों में इस यात्रा को लेकर के भारी उत्साह है वही नगर वासियों में भी खुशी का माहौल है , यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए सामूहिक आरती समिति के अन्य सदस्य गण एवं स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहेंगे वे सभी तीर्थ यात्रियों के मंगलमय यात्रा की कामना की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.