अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - रेंज का कमान सम्हालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर का प्रथम भ्रमण किया गया। इनके द्वारा सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंचकर सलामी ली गई , उसके दौरान एसपी एमसीबी द्वारा नये जिले के बारे में संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया गया। फिर उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण कर सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किये। आईजी सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में तिलकराम कोशिमा पुलिस अधीक्षक एमसीबी की मौजूदगी में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बारी-बारी से थानों में पुराने लंबित अपराध , मर्ग , शिकायत जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।आईजी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि थाना-चौकी में प्राप्त फरियाद सूचना रिपोर्ट पर बिना विलंब किये तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही करें, थाना में आने वाले फरियादी को अच्छे से पेश आवें। उन्होंने कहा कि आवेदक के समस्याओं का समाधान कर उनके मामले का निराकरण करना पुलिस का मुख्य कार्य है। जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिये आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि एमसीबी जिला मध्य्प्रदेश स्टेट का बॉर्डर से लगा हुआ है , जिसके लिये यहाँ की पुलिस ब्यवस्था को सतर्क व सजगता से कार्य करना होगा। जिले के बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस को सतर्कता बरती जाये एवं किसी भी प्रकार का अवैध सामग्री का परिवहन कारोबार नहीं होनी चाहिये। बैठक के दौरान आईजी सरगुजा ने आम जनता में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुये कहा कि किसी भी घटना-दुर्घटना अथवा अपराध की सूचना लेकर कोई फरियादी/आवेदक थाना आता है तो उसकी तत्काल सुनवाई की जाये। चाहे मामला किसी दूसरे क्षेत्र का ही क्यों ना हो , विधि के अनुसार अपराध की सूचना पर शून्य में मामला पंजीबद्ध कर संबंधित थाने को विवेचना के लिये भेजी जाये , इससे आम जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित होगा। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये। अपराध एवं अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और सशक्त और मजबूत करने , लंबित मामलों सहित चिटफण्ड के मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये। चिटफण्ड के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय होकर कार्य करें , चोरी-नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं शत् प्रतिशत माल बरामद करने , महिला सुरक्षा , सामुदायिक पुलिसिंग एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिये जरूरी कदम उठाते हुये शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करें साथ ही साइबर अपराध के मामले प्रकाश में आने पर त्वरित मामला पंजीबद्ध करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना और दिखना चाहिये , अपने पद का दायित्वों का निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी चाहिये। नव गठित जिला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी दौरे के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र में तैनात बल , संसाधनों , बैरक व निर्माण से संबंधीत कार्यों के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक एमसीबी तिलक राम कोशिमा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेष कुमार बरैया , एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे एवं डीएसपी हेड क्वार्टर रुपेश डांडे , रक्षित निरीक्षक मनेंद्रगढ़ , समस्त थाना चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय एमसीबी के पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक के उपरांत आईजी द्वारा प्रेसवार्ता भी किया गया।
बीट प्रणाली को करें मजबूत
आईजी सरगुजा द्वारा बैठक में कहा गया कि पुलिस का कार्य अपराधों पर अंकुश लगाना है और यह तभी संभव है , जब हम जाबाजी और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिये हममें से हर एक को अपने क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। उन्होंने जिले में पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश दिया। बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये हर थाने का बीट अधिकारी व जवान अपनी बीट में जाकर लोगों से जनसम्पर्क करेगा और लोगों से उनकी समस्या से अवगत होगा और ग्राम की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेगा। साथ ही त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिये बीट क्षेत्र के ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी व जवानों का वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.