भाटापारा:- 22वी राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं केडेट जुडो प्रतियोगिता अनलिमिटेड क्लब में 28 जनवरी को भिलाई में आयोजित किया जा रहा है जिसमें तरेंगा जूडो क्लब के बालक बालिका हिसा लेंगे और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाएंगे । खिलाड़ी ज्योति साहू, श्रेया साहू, तेजस्वी साहू, मुकेश साहू, सूरज साहू, योगी साहू, पुष्पेंद्र साहू, प्रकाश साहू, । इस अवसर पर तरेंगा जुडो क्लब के संरक्षक विधायक शिवरतन शर्मा, तरेंगा जूडो क्लब के अध्यक्ष सतीश सोनी, तरेंगा ग्राम के उपसरपंच दशरथ आडील, जिला जुडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव, जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पितांबर साहू, जिला जूडो संघ के सचिव पी किरण, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्रीधर राव , जिला जुडो संघ के सदस्य राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पी सुरेश राव तरेंगा जुडो क्लब के महिला प्रशिक्षक नेहा साहू, द्रौपदी साहू ने बच्चो को आशिर्वाद व बधाई देते हुऐ शुभकामनाएं दी । उपरोक्त जनकारी नेहा साहू ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.