कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का हुआ शुभारंभ , 27 को ग्राम पैरी से निकलेगी यात्रा।
गुण्डरदेही । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन मे गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में गुण्डरदेही नगर के बस स्टैंड से धमतरी चौक तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का शुभारंभ किया गया यात्रा में आम जनता को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश एवं मोदी सरकार की विफलता का पाम्पलेट वितरण किया गया ब्लाक अध्यक्ष भोजराज साहू ने बताया कि शुक्रवार को यात्रा ग्राम पैरी से शुरू होगा इस अवसर पर जिला कांग्रेस से नियुक्त प्रभारी डॉ नारायण साहू संजय साहू नीलकंठ टंडन केके राजू चन्द्राकर,डॉ प्रज्ज्वल प्रसन्नो क्रांतिभूषण साहू तोरण चन्द्राकर मो सलीम तामेश्वर देशमुख मोंटू चन्द्राकर राजेन्द्र जैन अनिल कटहरे डॉ मानसिंग सार्वा श्रीमती ममता निजानंद चन्द्राकर अमृतानंद सिन्हा तरुण पारकर डुपेंद्र साहू पूनम साहू अभिषेक यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे
*CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.